SAWAI MADHOPUR // नगरपालिका ने बानीपुरा क्षेत्र को बनाया डंपिंग यार्ड

खण्डार नगरपालिका प्रशासन ने बानीपुरा हनुमान जी के सामने पडी़ खाली जमीन को डंपिंग यार्ड बना डाला जिस पर पूरे खण्डार शहर का कचरा डाला जाता है और कयी बार मृत जानवरों को भी डाल दिया जाता है जिससे सम्पूर्ण बानीपुरा क्षेत्र बदबू और सडा़ंध मारता रहता है।
SAWAI MADHOPUR // जबकि बानीपुरा हनुमान जी पर रोज सैकड़ों भक्त सुबह और शाम दर्शन करने जाते है जिन्हे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और सुबह घूमने वाले लोगों को भी इसी समस्या से दो चार होना पड़ता है। मजे की बात ये है खण्डार शहर का मुख्य तालाब माह का तालाब भी इसी के नजदीक है जो भी बरसाती पानी बहकर तालाब में जाता है उसमें भी इसका कचरा बहकर जाता है जिससे तालाब का पानी भी दूषित होने का अंदेशा है अतः नगरपालिका प्रशासन इस डंपिंग यार्ड को अन्यत्र स्थानान्तरित कर इस परिक्षेत्र का वातावरण दूषित होने से बचाए और आमजन को राहत प्रदान करे।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
DUNGARPUR// इस पापी युग में गौ माता का कोई नई रखवाला है गोविंदा गोपाला…….
TONK // टोंक जैन नसियां में गुरुजी का चातुर्मास, संयम धर्म पर विशेष प्रवचन
TONK // टोंक में धूमधाम से मना वीर तेजाजी महाराज उत्सव