SAWAI MADHOPUR// नगरपालिका ने बानीपुरा क्षेत्र को बनाया डंपिंग यार्ड

SAWAI MADHOPUR

SAWAI MADHOPUR // नगरपालिका ने बानीपुरा क्षेत्र को बनाया डंपिंग यार्ड

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

खण्डार नगरपालिका प्रशासन ने बानीपुरा हनुमान जी के सामने पडी़ खाली जमीन को डंपिंग यार्ड बना डाला जिस पर पूरे खण्डार शहर का कचरा डाला जाता है और कयी बार मृत जानवरों को भी डाल दिया जाता है जिससे सम्पूर्ण बानीपुरा क्षेत्र बदबू और सडा़ंध मारता रहता है।

SAWAI MADHOPUR // जबकि बानीपुरा हनुमान जी पर रोज सैकड़ों भक्त सुबह और शाम दर्शन करने जाते है जिन्हे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और सुबह घूमने वाले लोगों को भी इसी समस्या से दो चार होना पड़ता है। मजे की बात ये है खण्डार शहर का मुख्य तालाब माह का तालाब भी इसी के नजदीक है जो भी बरसाती पानी बहकर तालाब में जाता है उसमें भी इसका कचरा बहकर जाता है जिससे तालाब का पानी भी दूषित होने का अंदेशा है अतः नगरपालिका प्रशासन इस डंपिंग यार्ड को अन्यत्र स्थानान्तरित कर इस परिक्षेत्र का वातावरण दूषित होने से बचाए और आमजन को राहत प्रदान करे।

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

DUNGARPUR// इस पापी युग में गौ माता का कोई नई रखवाला है गोविंदा गोपाला…….

TONK // टोंक जैन नसियां में गुरुजी का चातुर्मास, संयम धर्म पर विशेष प्रवचन

TONK // टोंक में धूमधाम से मना वीर तेजाजी महाराज उत्सव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *