SAWAI MADHOPUR // खण्डार किले में श्रद्धालुओं का रेला, भण्डारे से हुई सेवा

SAWAI MADHOPUR

SAWAI MADHOPUR // श्रद्धालुओं का लगा सैलाब, जगह-जगह भण्डारे और प्याऊ से हुई सेवा

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

खण्डार के तारागढ दुर्ग किला खंडर में स्थित मां जयन्ती के चल रहे तीन दिवसीय लक्खी मेले का आज मुख्य दिवस है साथ ही राधाअष्टमी भी है। आज सुबह से ही किले पर चढने वाले श्रृद्धालुओं का तांता लगा है और पूरे किले घाटियाँ भक्तो के रैले से अटी पड़ी है। किले के अंदर और बाहर जगह जगह श्रृद्धालुओं के लिए जल पान और भण्डारे की व्यवस्था है।

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

रिपोर्टर ने केमरे में जो नजारे कैद किए वो अदभुत थे पुरानी कचहरी स्थित शिवालय किले कि तलहटी से किले तक श्रृद्धालुओं का जमघट हजारो मोटर साईकिलो का झुण्ड जगह जगह शरबत और शीतल पेय पहला भण्डारा शिवालय उसके बाद शिवालय के ऊपर की घाटी अगला घाटी वाले हनुमान जी पर उसके बाद किले के आखिरी दरवाजे पर बाबा महाकाल का भणडारा उसके ऊपर रानी महल के पास अगला भण्डारा सती कुण्ड पर साथ ही जयन्ती मंदिर और नृसिंह धार बालाजी पर विशाल भण्डारा लगाया गया है जिनमे कहीं नुक्ती कही भुजिया कही हलुआ और कही माल पुए खिलाए गये तो कही हलुआ पूरी की मनुहार कर यात्रियों की आवभगत की जा रही थी तो कयी जगह शीतल पानी की प्याऊ लगी थी।

आज मां जयंती के तीन दिवसीय लक्खी मेले का आज मुख्य दिवस है।सहयोगियो में भूतेश्वर महादेव समिती, ज्योति बा फूले समिति, माली समाज व्यापार मण्डल, कपडा बाजार व्यापार मण्डल, सब्जी मण्डी बाबा महाकाल भक्त मण्डल, नृसिंह धार किला टीम, जिन्द बाबा सेवा समिति, मां जयन्ती भक्त मण्डल प्रमुख है जिनकी ओर से भण्डारे लगाए गये।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

सवाईमाधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर एस ओजी की बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *