SAWAI MADHOPUR // भाद्रपद मेले में सैन समाज की सेवा, नारायणी धाम जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था

भाद्रपद का महिना विशेष रूप से मेले एवं पद यात्रा का महिना है, इस माह में अधिकांश हिन्दू देवी देवताओ का मेला लगता है और विभिन्न जगहो से पैदल यात्रा का दौर भी रहता है, इसी के अन्तर्गत आज खण्डार शहर के ग्राम अल्लापुर में सैन समाज द्वारा श्योपुर मध्य प्रदेश एवं खण्डार से नारायणी धाम अलवर जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई जहाँ सभी यात्रियो ने भोजन ग्रहण किया।

भोजन व्यवस्था सहयोगियो में रामस्वरुप माणोलिया रमेश माणोलिया क्यारदा पूनीराम हनुमान लक्षमण रामवतार अल्लापुर रामसहाय अध्यक्ष बालेर पवन सिंगोरिया खण्डार शिवचरण सिंगोर मोहन मयी पवन नैनारसिया महेश पटेल गोपाल करीरा राकेश मेनारिया हनुमान नैनारसिया रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर एस ओजी की बड़ी कार्रवाई
JAIPUR // साइबर सैल दक्षिण पुलिस थाना मानसरोवर व पुलिस थाना शिप्रा पथ की बड़ी कार्रवाई