SAWAI MADHOPUR // पीपली वाले बालाजी के तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ, 51 फीट झंडे के साथ हुआ पूजा-अर्चना

खंडार कस्बे में प्रदेश के प्रसिद्ध तारागढ़ किले में विराजित पीपली वाले बालाजी के ऐतिहासिक मां जयंती माता जी का तीन दिवसीय मेला आज विधिपूर्वक शुरू हुआ। 51 फीट ऊँचे झंडे का पूजन पंडित मंत्रोच्चार के साथ किया गया और मेले का शुभारंभ खंडार प्रधान श्री नरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर खंडार उपखंड तहसीलदार पुष्कर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्षमहावीर गंडासिया, मां जयंती मेला के मुख्य महंत भरत दुबे, दिनेश सिंहल, गोपाल जांगिड़, मंडल महामंत्री राजेश खटीक, मंडल कोषाध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता, गोविंद वकील, बीरबल गुर्जर, पवन सिंहल, आईटी सेल अध्यक्ष महेन्द्र माली और संजय मथुरिया सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। तीन दिवसीय मेले में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध आयोजन होंगे, जो राधा अष्टमी तक जारी रहेंगे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BIKANER // पंचमी पर बाबा हरिराम जी महाराज मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
