SAWAI MADHOPUR// हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेवासियों से अभियान से जुड़ने की अपील।

SAWAI MADHOPUR

SAWAI MADHOPUR//हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेवासियों से अभियान से जुड़ने की अपील

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

सवाई माधोपुर जिला कलक्टर काना राम के निर्देशन में जनभागीदारी से देशभक्ति और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत 2 से 15 अगस्त तक जिले में “हर घर तिरंगा-हर घर पर तिरंगा फहराकर देशव्यापी तिरंगा महाअभियान से जुडने की अपील की है। स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांव-ढाणी स्तर पर तिरंगा यात्रा, एलईडी लाइटिंग, प्रमुख बाजारों व स्मारकों की सजावट, देशभक्ति गीत प्रसारण और तिरंगा केनवास जैसे कार्यक्रम होंगे। तिरंगा यात्रा में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, कलाकार और संगीतकार शामिल होंगे, जबकि तिरंगा केनवास पर आमजन हस्ताक्षर कर देशप्रेम व्यक्त करेंगे।
14 अगस्त को नगर परिषद, नगर पालिका और पंचायत समितियों में तिरंगे के महत्व पर आधारित प्रदर्शनियां और मेले लगाए जाएंगे, जिनमें बुनकरों द्वारा हाथ से तिरंगा कपड़ा बनाने की कला, राजस्थान की सांस्कृतिक झलक और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। इसी दिन शाम को जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, सुरक्षा बलों के सेवानिवृत्त कार्मिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ “तिरंगा शपथ” दिलाई जाएगी।

 

जिला कलक्टर काना राम ने अधिकारियों और नागरिकों से अपील की है कि पंजीकरण कर तिरंगा वॉलंटियर बनकर तिरंगा यात्रा, रैली, ध्वज वितरण और जागरूकता गतिविधियों में भाग लें और अपनी तिरंगा सेल्फी अपलोड कर इस ऐतिहासिक अभियान में योगदान दें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल ने अपील करते हुए कहा कि तिरंगा केवल राष्ट्रीय ध्वज नहीं, भारत की पहचान है। 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराकर आज़ादी का उत्सव मनाएं।

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

BARAN//कवाई-सालपुरा में ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा कस्बा।

BIKANER // बीकानेर में ‘दास्ताने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह’ कार्यक्रम, देशभक्ति का जोश

TONK // टोंक में बिजली विभाग पर लूट-खसोट के आरोप, अकबर खान ने SE को सौंपा ज्ञापन

TONK // टोंक में विधि विज्ञान प्रयोगशाला पर रेंज स्तरीय सेमिनार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *