SAWAI MADHOPUR // खण्डार में बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा

SAWAI MADHOPUR

SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर के खण्डार में जन्मोत्सव पर निकली बाबा रामदेव की धूमधाम भरी शोभायात्रा

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

सवाई माधोपुर के खण्डार शहर में जन जन के आराध्य और लोक देवता बाबा रामदेव की शोभायात्रा शहर के बीच बड़ी धूम धाम और गाजे बाजे के साथ निकाली गई। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की दूज को बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होते हैं।

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

शोभायात्रा की शुरुआत खण्डार उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ज्योत्स्ना खेडा ने ध्वज पूजन कर की। इसके बाद रामदेव मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा में नगर पालिका खण्डार के निवर्तमान चेयरमैन हंसराज बाबूजी, बैरवा समाज के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और युवक-युवतियां शामिल हुए। श्रद्धालु नाचते-गाते हुए पूरी शोभायात्रा के दौरान उत्साहपूर्वक चलते रहे।

यह शोभायात्रा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों से गुजरती हुई वापस रामदेव मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान परेवा नवयुवक मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। रात्रि को रामदेव मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में रामदेव नवयुवक मंडल की ओर से आकर्षक सजीव झांकियां प्रस्तुत की गईं। इनमें बाबा रामदेवजी, शिव-पार्वती, राम दरबार, राधा-कृष्ण व गोपियां, श्री गणेश व कार्तिकेय और भैरव-राक्षस की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

JAIPUR // भारत विश्वगुरु बनेगा सभी के प्रयास से: वर्क संस्था

SAWAI MADHOPUR // रणथम्भौर में 25 अगस्त से शुरू होगा त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *