SAWAI MADHOPUR // तेज बहाव से टूटी पुलिया, ठप हुआ आवागमन; प्रशासन ने युद्धस्तर पर शुरू कराया मरम्मत कार्य

सवाई माधोपुर जिले के खण्डार क्षेत्र के पास बनास नदी पर बनी पुलिया नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। कल नदी के उफान के चलते पुलिया पर पानी भर गया और ऊपर का हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से पिछले दो दिन से आवागमन पूरी तरह ठप पड़ा था।
हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आया और जैसे ही नदी का जलस्तर घटा, युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। मरम्मत कार्य के तहत जेसीबी मशीनों की मदद से पुलिया की उखड़ी हुई छत की परत को हटाया जा रहा है।

प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द मार्ग को दुरुस्त कर यातायात बहाल किया जा सके। इस मरम्मत कार्य से आमजन को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
TONK // टोंक में गौशाला में मनाया राजेंद्र पराना का जन्मदिन
JAIPUR // भारत विश्वगुरु बनेगा सभी के प्रयास से: वर्क संस्था
SAWAI MADHOPUR // रणथम्भौर में 25 अगस्त से शुरू होगा त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेला