SAWAI MADHOPUR // त्रिनेत्र गणेश मेले में लगेगा विशाल भंडारा, विधायक जितेन्द्र गोठवाल करेंगे आयोजन

सवाई माधोपुर के रणथम्भोर में हर साल की तरह इस बार भी त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विधायक जितेन्द्र गोठवाल द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

यह भण्डारा रणथम्भोर रोड स्थित अशोका होटल के सामने लगाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 25 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे से होगी। विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने जानकारी दी कि यह भण्डारा खण्डार विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं और आम श्रद्धालुओं की भागीदारी से आयोजित होगा।

ज्ञात रहे कि त्रिनेत्र गणेश का यह प्रसिद्ध लक्खी मेला तीन दिनों तक चलेगा। विधायक गोठवाल ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से इस भण्डारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है। साथ ही गणेश मेले की सभी भक्तगणों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट