SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर: बनास का उग्र रूप, खण्डार-बहरावण्डा कला-बालेर जोड़ने वाला पुलिया क्षतिग्रस्त

खण्डार के समीप बह रही बनास नदी पर खण्डार मुख्यालय से बहरावण्डा कला और बालेर को जोड़ने वाले बनास नदी पर बने पुल पर होकर बनास का बहाव होने से पुल के ऊपर का हिस्सा छत कयी जगह से क्षति ग्रस्त हो गया है जिससे लोगों को अब पुलिया पर भी संकट नजर आने लगा है।

पानी अभी भी पुलिया के ऊपर होकर निकल रहा है। और बनास का उग्र रूप बरकरार है अब अंदेशा ये लगाया जा रहा है कि यदि बीसलपुर बांध से पानी की निकासी और अधिक की जाती हैं तो पुल को खतरा हो सकता है हांलाकि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
TONK // समाज को धर्म के लिए संगठित होना जरूरी – आचार्य वर्धमान सागर