SAWAI MADHOPUR // भाजपा मंत्री बने गंगाशंकर गौतम का सवाई माधोपुर में भव्य स्वागत

SAWAI MADHOPUR

SAWAI MADHOPUR // समाज और समिति ने गंगाशंकर गौतम का किया जोशीला अभिनंदन

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

आज गंगापुर गुर्जर गोड ब्राह्मण सेवा समिति गंगापुर सिटी द्वारा खंडार के पूर्व मंडल अध्यक्ष और श्री जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट सवाई माधोपुर के वर्तमान उपाध्यक्ष गंगाशंकर गौतम भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर में संगठन के मंत्री बनाए जाने पर पहली बार सवाई माधोपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

इसी दौरान अपने उद्बोधन में जिला मंत्री गंगाशंकर गौतम ने कहा कि मुझे पार्टी में पद मिला है सब आप सभी समाज बंधुओ की देन है आपने मुझे यहां बुलाकर इतना सम्मान दिया उसका मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी या कोई सेवा का अवसर मिलेगा, मैं हमेशा तत्पर रहूँगा।”

साथ ही जिला मंत्री गंगाशंकर शर्मा ने सभी लोगों से विशेष अपील की उन्होंने कहा इस समय हमारा सम्पूर्ण सवाई माधोपुर जिला बाढ की चपेट में है आप सभी अपने अपने घरों में रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

BARAN // कवाई ग्राम पंचायत में खंडहर बने खतरा, प्रशासन की अनदेखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *