SAWAI MADHOPUR // समाज और समिति ने गंगाशंकर गौतम का किया जोशीला अभिनंदन

आज गंगापुर गुर्जर गोड ब्राह्मण सेवा समिति गंगापुर सिटी द्वारा खंडार के पूर्व मंडल अध्यक्ष और श्री जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट सवाई माधोपुर के वर्तमान उपाध्यक्ष गंगाशंकर गौतम भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर में संगठन के मंत्री बनाए जाने पर पहली बार सवाई माधोपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

इसी दौरान अपने उद्बोधन में जिला मंत्री गंगाशंकर गौतम ने कहा कि मुझे पार्टी में पद मिला है सब आप सभी समाज बंधुओ की देन है आपने मुझे यहां बुलाकर इतना सम्मान दिया उसका मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी या कोई सेवा का अवसर मिलेगा, मैं हमेशा तत्पर रहूँगा।”
साथ ही जिला मंत्री गंगाशंकर शर्मा ने सभी लोगों से विशेष अपील की उन्होंने कहा इस समय हमारा सम्पूर्ण सवाई माधोपुर जिला बाढ की चपेट में है आप सभी अपने अपने घरों में रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BARAN // कवाई ग्राम पंचायत में खंडहर बने खतरा, प्रशासन की अनदेखी