SAWAI MADHOPUR // डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा

सवाई माधोपुर जिले में विगत दो दिन से हो रही लगातार बारिश एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिए हैं। जहां जल भराव है वहां से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को सवाई माधोपुर जिले में सूरवाल, जडावता, अजनोटी, मेनपुरा, धनोली सहित अन्य जलभराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर जिला प्रशासन एवं प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा संबंधित अधिकारियों को आपदा राहत कार्य मुस्तैदी से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव वाली निचली बस्तियों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजने एवं बाढ़ग्रस्त इलाकों में राशन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट