SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर में बाढ़ का कहर, 250 घर डूबे

Sawai Madhopur

SAWAI MADHOPUR // एनएच 552 बंद, रेल–सड़क यातायात बाधित, प्रशासन अलर्ट

Sawai Madhopur
Sawai Madhopur

सवाई माधोपुर जिला 21 अगस्त की रात से मूसलाधार बारिश की चपेट में है। लगातार हो रही इस भारी बारिश ने हालात इतने गंभीर कर दिए हैं कि पूरे जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

Sawai Madhopur
Sawai Madhopur

शहर का लटिया नाला उफान पर आने से पूरा शहर बाढ़ की चपेट में है। बताया जा रहा है कि करीब 250 मकानों में पानी भर चुका है। भेरु दरवाजे तक पानी घरों में घुस चुका है। काला गौरा मंदिर के हाथियों तक पानी पहुँच गया है और आसपास की दुकानें व मकान डूब गए हैं। पास ही स्थित पेट्रोल पंप भी पानी में डूब गया।

रणथम्भौर रोड पर हालात और भी बिगड़े हुए हैं, जहां तीन ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बहने की खबर है। वहीं, बजरिया इलाके से लेकर सूरवाल तक पूरा मेगा हाईवे पानी में डूब चुका है। रेलवे स्टेशन पर भी बाढ़ का असर देखा गया है, जहां पटरियां पानी में डूबी हुई हैं। सबसे बड़ी समस्या सड़क यातायात की बाधित होने से सामने आई है।

https://x.com/rajsthan15735

मध्य प्रदेश और खंडार को जोड़ने वाले एनएच 552 पर कुशाली दर्रा और बोदल की ओघाड़ पुलिया टूट चुकी है। इसके अलावा जैतपुर तक सड़क पानी में डूबी होने के कारण सम्पूर्ण आवागमन ठप पड़ा है। लगातार बारिश और जलभराव से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और हालात पर नज़र रखे हुए है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

TONK // टोंक में कलेक्टर-एसपी ने लिया हालातों का जायजा

BARAN // बारां में भारी बारिश, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

DHOLPUR // धौलपुर में दीप प्रज्वलित कर हुआ बाबू महाराज के लक्खी मेले का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *