SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बोदल की ओघाड़ पुलिया टूटी, परीक्षार्थी फंसे, NH पर आवागमन ठप

खण्डार सवाई माधोपुर के टोंक शिवपुरी एन एच हाईवे पर बोदल के समीप स्थित ओघाड़ पुलिया एक बार फिर टूट गयी है जिससे राजस्थान को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले एन एच हाईवे पर आवागमन एक बार फिर पूरी तरह बन्द हो गया है सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी वर्षा के कारण पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी नजर आ रहा है मध्य प्रदेश और खण्डार को जोड़ने वाले एन एच हाईवे पर बोदल पुलिया टूटने और जैतपुर के पास नीलकंठ महादेव पर सड़क दरिया में तबदील हो चुकी है।

जिससे आवागमन पूरी तरह ठप्प हो चुका है आज कयी विद्धार्थियों के एम ए और बी एस सी के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 7 बजे से थी परन्तु वो भी पानी की वजह से अटक गये हैं परिक्षार्थियो ने सरकार एवं प्रशासन से पेपर निरस्त करने की मांग की है। ज्ञात रहे कि ये पुलिया बीते माह 31 जुलाई को भी टूट गई थी जिससे 18 दिन तक आवागमन ठप रहा था।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट