SAWAI MADHOPUR// खण्डार उप डाकघर में लगेगा अल्प बचत मेला

सवाई माधोपुर में खण्डार उप डाकघर में आगामी 26 अगस्त को अल्प बचत मेला लगाया जाएगा। इस विशेष मेले में डाक विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मेले में सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाते, आवर्ती जमा और कई स्कीमों में निवेश बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
इसके लिए निरिक्षक डाकघर विश्वेश्वर दुबे ने सभी अभिकर्ताओं और डाकघर कर्मचारियों की बैठक ली और मेले के दौरान अधिक से अधिक निवेश करवाने के लक्ष्य दिए। बैठक में उप डाकघर स्टाफ जब्बर सिंह, गोविन्द गुप्ता और ग्रामीण डाकघरों के बी पी एम और कई अभिकर्ता उपस्थित रहे।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
SAWAI MADHOPUR// माथुर वैश्य समाज खण्डार करेगा रक्तदान महाअभियान, 24 अगस्त को फकीर चंद की बगीची में