SAWAI MADHOPUR//माथुर वैश्य समाज खण्डार करेगा रक्तदान महाअभियान, 24 अगस्त को फकीर चंद की बगीची में

खण्डार से बड़ी खबर सामने आई है। माथुर वैश्य समाज खण्डार द्वारा 24 अगस्त 2025 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय फकीर चंद की बगीची में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेगा।
समाज के प्रतिनिधि बनवारी लाल मथुरिया ने बताया कि रक्तदान महादान की परिकल्पना को साकार करने का यह एक अनोखा अवसर है। उन्होंने कहा, “मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगो में बहने का, यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिन्दा रहने का।”
माथुर वैश्य समाज प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करता आया है और इस वर्ष यह 14वां शिविर होगा। शिविर में सवाई माधोपुर से गवर्मेन्ट हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रहेगी, जो रक्त एकत्रित करने की प्रक्रिया देखेगी। याद रहे कि 2017 में समाज द्वारा 252 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था, जो अब तक का सर्वाधिक है।
सवाई माधोपुर के खण्डार शहर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BANSWARA // एएनएम फर्जीवाड़ा, ट्रेनिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार
BIKANER // किसानों को बड़ी राहत, सिंचाई पानी का संकट टला