SAWAI MADHOPUR // नौनिहालों की उड़ान: गोकुलपुर ग्रामवासियों ने विद्यालय के लिए किया बड़ा दान

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से कार्य योजना भविष्य की उड़ान को आज और पंख लगे। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा की प्रेरणा और ADPC दिनेश चन्द गुप्ता के प्रयासों ने रंग दिखाया जिसके फल स्वरुप गोकुलपुर वासियों ने दिलखोलकर विद्यालय के लिए दान दिया और भविष्य की कार्य योजना भी बनाई।

खण्डार शहर का गोकुलपुर गांव के सभी ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय के लिए समस्त गांव का सरसों का चारा को निलाम कर प्राप्त राशि को विद्यालय में लगाया जाएगा। तथा मौके पर मौजूद भामाशाहो ने . निम्न नगद राशि देने की घोषणा की। जगदीश जाट ने किया 21000 रुपए का दान, बद्रीलाल जाट पूर्व सरपंच 11000 रुपए, गिर्राज जाट 11000 रुपए, रामसिंह जाट 11000 रुपए, चरत विष्णु कुमार शर्मा अध्यापक 11000 रुपए, मुरारी लाल जाट अध्यापक 11000 रुपए, नरोत्तम जाट 5000 रुपए, सीताराम जाट -5000 रुपए, मोहनलाल जाट-5000 रुपए, बली जाट 5000 रुपए, रणवीर जाट -5000 रुपए, भरत जाट 5000 रुपए, कुल राशि 1,39,000 रुपए, (एक लाख उन्तालीस हजार) एकत्रित हुई और अभी राजकीय कर्मचारियों और गांव के गणमान्य नागरिकों से भी संपर्क किया जाएगा जो विद्यालय के लिए सहयोग कर सकें।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट