SAWAI MADHOPUR// रात 12 बजे जन्मे कान्हा, बधाइयों की गूंज से खण्डार शहर सराबोर

खण्डार शहर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। आधी रात जब कान्हा का जन्म हुआ तो मंदिरों में गूंज उठी आरती और हर ओर बधाईयों का शोर। सुबह से ही मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट का काम शुरू हो गया था। पूरा शहर मानो रोशनी में नहाया नजर आया। जगह-जगह जीवंत झांकियां सजाई गईं, जिनमें पुरानी कचहरी स्थित हनुमानजी मंदिर में खाटू श्याम और महाकाल की झांकी, गीता भवन में गिर्राज धरण की झांकी, वहीं रघुनाथ मंदिर, श्रीजी मंदिर और नरसिंह मंदिर की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों ने उपवास रखकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की और शाम होते ही मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया। देर रात तक शहर ‘जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा-पालकी’ की गूंज से सराबोर रहा।
मुख्य श्रीजी मंदिर में शाम 6 बजे भगवान विष्णु के 24 अवतारों के विग्रह का अभिषेक किया गया, जहां दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात 8 बजे से ही मंदिरों में भक्तों का आना शुरू हो गया, लोग भजन गाते हुए नाचते-गाते रहे। और जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, कान्हा के जन्म की आरती हुई। भक्तों ने दर्शन कर बधाई दी और घर लौटकर उपवास खोला।
खण्डार से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
JAIPUR // स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
ALWAR//बगड़ तिराया में ट्रक में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
BARI// वोट चोरी के आरोप पर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
DUNGARPUR // माही का पानी हर गांव तक पहुंचे: किसान संघ