Sawai madhopur; बरवाड़ा में अवैध पटाख़ों पर कार्रवाई:DST व बरवाड़ा पुलिस ने मुख्य बाजार में पकड़े लाखों रुपए के पटाखे

sawai madhopur

Sawai madhopur//बरवाड़ा में अवैध पटाख़ों पर कार्रवाई:DST व बरवाड़ा पुलिस ने मुख्य बाजार में पकड़े लाखों रुपए के पटाखे

sawai madhopur
sawai madhopur

चौथ का बरवाड़ा कस्बे में पटाखे के अवैध कारोबार को लेकर DST सवाई माधोपुर एवं चौथ का बरवाड़ा की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। इसके चलते पुलिस ने मुख्य बाजार की एक दुकान से करीब 2 से लेकर 3 लाख के पटाखे जब्त किए हैं और अवैध पटाखे रखने को लेकर मामला भी दर्ज कर लिया है।

चौथ का बरवाड़ा के मुख्य बाजार में गुरुवार रात 8:00 बजे से ही डीएसटी की कार्रवाई शुरू हुई, जो शुक्रवार दिन तक जारी रही‌। यह कार्रवाई अनिल सैनी पुत्र चौथमल सैनी निवासी चौथ का बरवाड़ा के खिलाफ की गई।

DST प्रभारी पंजाब सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को शुरू किया गया। इसके बाद देर रात तक पटाखे की गिनती एवं अन्य कार्रवाई के चलने के बाद उन्होंने पूरा मामला चौथ का बरवाड़ा पुलिस को सौंपा। चौथ का बरवाड़ा

पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही दुकान के अंदर कार्रवाई की गई।

चौथ का बरवाड़ा थाना उप प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दुकानदार के पास लाइसेंस तक नहीं था। साथ ही अवैध तरीके से करीब दो से लेकर 3 लाख तक का माल भरा हुआ था। जिसको जब्त कर अनिल कुमार सैनी के

खिलाफ चौथ का बरवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई लगातार जारी है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/?hl=en

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.chanakyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

Rajasthan एनसीआर के लिए सरकार ने जारी किया आदेश; दीपावली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक चला सकेंगे पटाखे , केवल ग्रीन आतिशबाजी की है अनुमति

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *