SAIPAU // राजपूत समाज को जागरूक करने हेतु घर-घर जाकर किया जनसंपर्क, गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का संकल्प

श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत जिला अध्यक्ष धौलपुर रामप्रवेश सिंह परमार लहकपुर के नेतृत्व में दिल्ली सम्राट वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह परमार ने संगठन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत की इस समय देश भर में प्रचंड लहर है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा परमार सैंपऊ ने कहा की श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत का जन्म ही पूर्वजों की जयंती मनाने के लिए हुआ है।

प्रदेश सचिव प्रेम सिंह परमार टोटरी ने कहा की हमारे संगठन का लक्ष्य है आने वाली पीढ़ी को राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराना है जिला अध्यक्ष धौलपुर रामप्रवेश सिंह परमार ने प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा परमार सैंपऊ के नेतृत्व में घर घर जाकर समाज को पूर्वजों की जयंती मनाने के लिए जागृत करेंगे जिला संरक्षक धौलपुर हरेंद्र सिंह परमार ने कहा की राजपूत समाज का एकमात्र विकल्प वर्तमान समय में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत है।

जिला महासचिव धौलपुर नरेंद्र सिंह परमार ने बताया की हम सभी समाज बंधुओ को समाज के व्यापारी से ही समान खरीदना चाहिए जिससे समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो जिला मुख्य सलाहकार धौलपुर कृष्णकान्त सिंह परमार ने संगठन के राजपूत समाज हित के कार्य की प्रशंसा की।
ब्लॉक अध्यक्ष सैंपऊ देवेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा की हमें गर्व है राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत कार्यकर्ता होने पर ब्लॉक प्रचारक बसेड़ी राम परमार ने कहा की राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत एक परिवार है हम सभी इस परिवार के सदस्य हैं, कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक धौलपुर गौलेश चौहान, ब्लॉक संयोजक सैंपऊ प्रदीप सिंह परमार, ब्लॉक संयोजक बाड़ी लोकेंद्र सिंह परमार, ब्लॉक सलाहकार सैंपऊ रामजीत सिंह परमार, ग्राम अध्यक्ष हरनाथ नगला बृजेश परमार और अन्य संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सैंपऊ से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
ALWAR // मरियाडा गांव के ठाकुर जी मंदिर में मूर्ति स्थापना और कलश यात्रा का भव्य आयोजन
KHAIRTHAL-TIJARA // पीएफ बकाया को लेकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई
JAIPUR // ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग तस्कर गिरफ्तार, एमडीएमए बरामद