SAIPAU // सैंपऊ में राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत ने मनाई पृथ्वीराज चौहान जयंती

SAIPAU

SAIPAU // राजपूत समाज को जागरूक करने हेतु घर-घर जाकर किया जनसंपर्क, गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का संकल्प

SAIPAU
SAIPAU

श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत जिला अध्यक्ष धौलपुर रामप्रवेश सिंह परमार लहकपुर के नेतृत्व में दिल्ली सम्राट वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह परमार ने संगठन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत की इस समय देश भर में प्रचंड लहर है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा परमार सैंपऊ ने कहा की श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत का जन्म ही पूर्वजों की जयंती मनाने के लिए हुआ है।

SAIPAU
SAIPAU

प्रदेश सचिव प्रेम सिंह परमार टोटरी ने कहा की हमारे संगठन का लक्ष्य है आने वाली पीढ़ी को राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराना है जिला अध्यक्ष धौलपुर रामप्रवेश सिंह परमार ने प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा परमार सैंपऊ के नेतृत्व में घर घर जाकर समाज को पूर्वजों की जयंती मनाने के लिए जागृत करेंगे जिला संरक्षक धौलपुर हरेंद्र सिंह परमार ने कहा की राजपूत समाज का एकमात्र विकल्प वर्तमान समय में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत है।

SAIPAU
SAIPAU

जिला महासचिव धौलपुर नरेंद्र सिंह परमार ने बताया की हम सभी समाज बंधुओ को समाज के व्यापारी से ही समान खरीदना चाहिए जिससे समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो जिला मुख्य सलाहकार धौलपुर कृष्णकान्त सिंह परमार ने संगठन के राजपूत समाज हित के कार्य की प्रशंसा की।

ब्लॉक अध्यक्ष सैंपऊ देवेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा की हमें गर्व है राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत कार्यकर्ता होने पर ब्लॉक प्रचारक बसेड़ी राम परमार ने कहा की राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत एक परिवार है हम सभी इस परिवार के सदस्य हैं, कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक धौलपुर गौलेश चौहान, ब्लॉक संयोजक सैंपऊ प्रदीप सिंह परमार, ब्लॉक संयोजक बाड़ी लोकेंद्र सिंह परमार, ब्लॉक सलाहकार सैंपऊ रामजीत सिंह परमार, ग्राम अध्यक्ष हरनाथ नगला बृजेश परमार और अन्य संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

सैंपऊ से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

ALWAR // मरियाडा गांव के ठाकुर जी मंदिर में मूर्ति स्थापना और कलश यात्रा का भव्य आयोजन

KHAIRTHAL-TIJARA // पीएफ बकाया को लेकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई

JAIPUR // ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग तस्कर गिरफ्तार, एमडीएमए बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *