SAGWARA // गाजे-बाजे और शोभायात्रा के बीच सागवाड़ा में गणपति बप्पा का विसर्जन, मिट्टी की प्रतिमाओं ने आकर्षित किया भक्तों का ध्यान

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन शनिवार को धूमधाम से हुआ। सुबह से ही नगर बप्पा के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने पंडालों में हवन-पूजन के बाद गणपति विसर्जन की तैयारियां शुरू कीं।

नगर के विभिन्न मंडलों में झांकियों और मंडपों को सजाने की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। भक्तों ने गणेश प्रतिमा को कभी कंधों पर, तो कभी ऊंटगाड़ी, ट्रैक्टर और बग्गी में बैठाकर शोभायात्रा निकाली। कई पंडालों में अष्टधातु की प्रतिमाएं विराजमान थीं, जिन्हें नहलाकर फिर से मंदिर में विराजित कर दिया गया। वहीं मिट्टी से बनी प्रतिमाएं विसर्जन का मुख्य आकर्षण रहीं, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं हुआ।
जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों — मांडवी चौक, बैंक तिराहा, महिपाल स्कूल, गोल चौराहा, डिंडोरवाड़ा, कटारवाड़ा और परमारवाड़ा से होते हुए लोहारिया तालाब स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंचा। यहां प्रशासन की मौजूदगी और भक्तों के जयकारों के बीच गणपति बप्पा का विधिवत विसर्जन किया गया। इस शोभायात्रा में नगर के सभी समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एकता का परिचय दिया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सागवाड़ा से निशांत डिंडोर की रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर में सेकंड ग्रेड परीक्षा अपडेट