SAGWARA // सागवाड़ा में भव्य गणपति विसर्जन

SAGWARA

SAGWARA // गाजे-बाजे और शोभायात्रा के बीच सागवाड़ा में गणपति बप्पा का विसर्जन, मिट्टी की प्रतिमाओं ने आकर्षित किया भक्तों का ध्यान

SAGWARA
SAGWARA

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन शनिवार को धूमधाम से हुआ। सुबह से ही नगर बप्पा के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने पंडालों में हवन-पूजन के बाद गणपति विसर्जन की तैयारियां शुरू कीं।

SAGWARA
SAGWARA

नगर के विभिन्न मंडलों में झांकियों और मंडपों को सजाने की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। भक्तों ने गणेश प्रतिमा को कभी कंधों पर, तो कभी ऊंटगाड़ी, ट्रैक्टर और बग्गी में बैठाकर शोभायात्रा निकाली। कई पंडालों में अष्टधातु की प्रतिमाएं विराजमान थीं, जिन्हें नहलाकर फिर से मंदिर में विराजित कर दिया गया। वहीं मिट्टी से बनी प्रतिमाएं विसर्जन का मुख्य आकर्षण रहीं, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं हुआ।

जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों — मांडवी चौक, बैंक तिराहा, महिपाल स्कूल, गोल चौराहा, डिंडोरवाड़ा, कटारवाड़ा और परमारवाड़ा से होते हुए लोहारिया तालाब स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंचा। यहां प्रशासन की मौजूदगी और भक्तों के जयकारों के बीच गणपति बप्पा का विधिवत विसर्जन किया गया। इस शोभायात्रा में नगर के सभी समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एकता का परिचय दिया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

सागवाड़ा से निशांत डिंडोर की रिपोर्ट

SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर में सेकंड ग्रेड परीक्षा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *