SAGWARA // सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह के साथ सागवाड़ा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

सागवाड़ा में 15 अगस्त को नगर पालिका सागवाड़ा के तत्वावधान में महिपाल खेल मैदान पर 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने की, जिन्होंने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता और एकता का संदेश दिया।

राष्ट्रगान की गूंज के साथ बच्चों के देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों, संविधान की महत्ता और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रमुख रूप से उभरा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक सहित कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और आमजन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद पंड्या एवं उमेश पाटीदार ने किया, जबकि आभार व्यक्त वेलचंद पाटीदार ने किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सागवाड़ा से निशांत डिंडोर की रिपोर्ट
BADI // कांग्रेस सेवादल पदाधिकारियों की बैठक में आवासीय शिविर की तैयारी व SIR पर विरोध