RAJSTHAN // अब हर जेब में होगी बड़ी बचत जीएसटी का महा रिफॉर्म..

RAJSTHAN // राजस्थान सहित देशभर में कंपनियों ने उत्पादों की नई दरों का किया ऐलान

आज सूर्योदय के साथ ही नेक्सट जनरेशन जीएसटी दरें लागू हो गई इसका ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नाम संबोधन में किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्री के पहले दिन से ‘बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है। इस बचत उत्सव से त्योहारों के सीजन में सबका मुंह मीठा होगा। पीएम ने अपने संबोधन में कहा है कि आज की जरूरतों और भविष्य को ध्यान में रखते नेक्सट जनरेशन रिफॉर्म लागू किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी में मिली छूट की वजह से अब लोग 2.5 लाख रुपये की सालाना बचत कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में स्वदेशी सामानों के प्रयोग पर भी जोर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जो सामान पहले 12 प्रतिशत टैक्स के दायरे में आते थे। उसमें से 99 प्रतिशत सामान अब 5 प्रतिशत के दायरे में आ गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल से हो रहे बदलावों से अब महिलाओं, युवाओं, मिडिल क्लास, नियो मिडिल क्लास को बड़ी बचत होगी। उनके लिए अपने सपनों को पूरा करना अब और आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदीने रविवार को देश के नाम दिए अपने संबोधन में लोगों से स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि हमें वह सामान खरीदना चाहिए, जो हमारे अपने देश में बना हो। ऐसा सामान जिसमें हमारे देश के युवाओं का पसीना लगा हुआ हो। हमारे देश की समृद्धि को बढ़ाने के अभियान में स्वदेशी को अपनाना ही ताकत देगा। पीएम मोदी ने इसके साथ ही विकसित भारत तक जाने के रास्ते को आत्मनिर्भरता से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें आत्मनिर्भरता को बढ़ाना होगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद दोनों देशों के बीच में व्यापारिक डील में परेशानी सामने आ रही है। पहले इस मुद्दे को लेकर बातचीत बंद हो गई थी, अभी फिर से इसका दूसरा चरण शुरू हो गया है।

RAJSTHAN – देश भर में आज से सरस घी, बटर, पनीर सस्ता मिलेगा. जीएसटी दरों में कटौती के बाद नई दरें लागू होगी। डेयरी के घी, पनीर, बटर और टेट्रा पैक दूध की कीमत कम होगी। आरसीडीएफ की ओर से नई दरों के संबंध में डेयरी संघों को निर्देश दिए। सरस का सामान्य घी प्रति 37 रुपए लीटर सस्ता हुआ है। घी पर लगने वाली जीएसटी की दरों को 12 से घटाकर 5 फीसदी किया। सरस की नई दरें लागू होने पर आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। नई दरों के हिसाब से 551 रुपए प्रति लीटर सरस घी मिलेगा। इसी तरह गाय का घी 38 रुपए लीटर सस्ता हुआ है। नई दरों में 570 रुपए लीटर गाय का घी मिलेगा। 500 ग्राम टेबल बटर की रेट में 18 रुपए की कमी की गई है।
पीएम ने कहा कि स्वदेशी हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए, जब यह होगा तभी भारत विकसित होगा। पीएम ने राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पीएम ने कहा, ‘मैं सभी राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भर भारत के साथ, स्वदेशी के इस अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान करता हूं। वह इस अभियान के साथ जुड़कर अपने राज्य में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाएं। निवेश के माहौल को बढ़ाएं, जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे, तो देश का हर राज्य विकसित होगा और भारत विकसित होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स और इनकम टैक्स के स्लैब में हुई कटौती पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफार्म्स से छोटे उद्योगों की बचत भी बढ़ेगी और बिक्री भी बढ़ेगी।
रसोई में इस्तेमाल के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं आज से सस्ती हो जाएंगी। घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसी आम इस्तेमाल की चीजें और टीवी, एयर कंडीशनर वॉशिंग मशीन जैसे महंगे उत्पाद भी सस्ते हो जाएंगे। अधिकांश दवाओं और फॉर्मूलेशन और ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट,

 

जैसे मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी दर को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे आम आदमी को दवाएं सस्ती मिलेंगी। सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे घर बनाने वालों को भी फायदा होगा। जीएसटी दर में कटौती से सबसे बड़ा फायदा वाहन खरीदारों को होगा, क्योंकि छोटी और बड़ी कारों पर कर दरें क्रमशः 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत कर दी गई हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

RAJSAMAND// संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक मल्लिक ने आगामी जनगणना को लेकर ली तैयारी बैठक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *