RAJSAMAND // मुख्य आरोपी रामसिंह गिरफ्तार

RAJSAMAND

RAJSAMAND // शेरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी रामसिंह माउंट आबू से गिरफ्तार, दो अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं

RAJSAMAND
RAJSAMAND

RAJSAMAND – राजसमंद में कांकरोली पुलिस को शेरसिंह हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली। शेरसिंह हत्याकांड के वांछित मुख्य आरोपी रामसिंह को सिरोही जिले के माउंट आबू से पुलिस ने गिरफ्तार किया। हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों शौकीन कुमार भील व दुर्गा प्रसाद मेघवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन मुख्य आरोपी फरार था जिसे सिरोही जिले में माउंट आबू से गिरफ्तार किया गया।

RAJSAMAND – बता दे मामले की जानकारी देते हुए राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव ने बताया कि खाखरमाला (आमेट) निवासी 35 वर्षीय खेमसिंह पुत्र चतरसिंह राजपूत की 24 जून को राजसमंद से भीलवाड़ा फोरलेन पर प्रतापपुरा ब्रिज पर कार से टक्कर के बाद गला काटकर हत्या कर दी थी,

घटना की सुचना मिलने पर एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र पारीक व थाना इंचार्ज हंसराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी पारीक व डीवाईएसपी विवेक सिंह के निर्देशन में कांकरोली पुलिस की विशेष टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले में बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र के कारुंडा निवासी शौकीन कुमार भील और दुर्गाप्रसाद मेघवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी उदयपुर जिले में घासा थाना क्षेत्र के गोदेला निवासी रामसिंह राजपूत को अब सिरोही जिले में माउंट आबू से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा रामसिंह से पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश और अन्य तथ्यों का पता लगाने में जुटी हुई है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

राजसमंद से दिलीप गुर्जर की रिपोर्ट

BIKANER // ADM ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की, प्रोग्रेस कम होने पर जताई नाराजगी

BIKANER // बीकानेर में युवाओं की पहल से शुरू हुई समाजसेवी लाइब्रेरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *