RAJSAMAND // फ्लाईओवर पर युवक की बेरहमी से हत्या

RAJSAMAND

RAJSAMAND // राजसमंद के भावा फ्लाईओवर पर युवक की धारदार हथियार से हत्या, गर्दन और हाथ कटे मिले, पुलिस जांच में जुटी

RAJSAMAND
RAJSAMAND

राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में राजसमंद भीलवाड़ा मार्ग पर भावा के पास फ्लाईओवर पर एक युवक का लघु लुहान हालत में शव मिला। घटना की सूचना पर कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

RAJSAMAND
RAJSAMAND

हत्या की आशंका होने से उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। कुछ देर में राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी, ADSNL SP महेंद्र पारीक भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कुछ लोग इसे अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हत्या की आशंका जाता रहे। हालांकि शव के हालात को देखकर हत्या होने की प्रबल संभावना है। शव की गर्दन कटी हुई पड़ी है जबकि एक हाथ भी धड से अलग हो गया।

RAJSAMAND
RAJSAMAND

पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को आरके चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शव की पहचान आमेट थाना क्षेत्र के खाखरमाला निवासी शेर सिंह के रूप में की गई है इसकी तस्दिक के लिए परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाया गया है।पुलिस मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा और मोके पर FSL टीम को भी बुलाया गया और पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश के प्रयास तेज कर दिए हैं।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

राजसमन्द से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट

BANSWARA // गढ़ी में उप जिला चिकित्सालय के लिए सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *