RAJSAMAND // संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी ने मचीन्द ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर में की शिरकत

राजसमंद में सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत उदयपुर संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरामानी ने जिले के नाथद्वारा उपखंड की ग्राम पंचायत मचीन्द में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बृजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी श्रीमती रक्षा पारीक तथा बीडीओ श्री हनुवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।विभिन्न विभागों की योजनाओं का मिला लाभ :बीडीओ हनुवीर सिंह ने बताया कि शिविर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 25 पट्टे वितरित किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा दस पशुओं के मंगला पशु बीमा किए गए, जबकि चिकित्सा विभाग ने आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य किट वितरित किए। कृषि विभाग ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए तथा राजस्व विभाग द्वारा भूमि संबंधी बंटवारे के पत्र प्रदान किए गए। शिविर में राजस्व संबंधी कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया।
साथ ही नन्हीं कन्याओं का जन्मोत्सव भी मनाया।संभागीय आयुक्त ने लिया फीडबैक, आमजन ने जताया सरकार का आभार:संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरामानी ने शिविर में लगाए गए सभी विभागीय काउंटरों का निरीक्षण किया, लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया और सेवाओं की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। उन्होंने आमजन से जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इन सेवाओं के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
