RAJSAMAND // किसान सम्मान निधि में धनतेरस पर मिलेगी 1000 रुपए की अतिरिक्त राशि 

RAJSAMAND // किसान सम्मान निधि में धनतेरस पर मिलेगी 1000 रुपए की अतिरिक्त राशि

RAJSAMAND
RAJSAMAND

राज्य सरकार द्वारा किसान उत्थान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई है, जो भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रम में संचालित है। उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां विनोद कुमार कोठारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य बजट से प्रति वर्ष ₹3000 की राशि किसानों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा की जा रही है, जिससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा धनतेरस, दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे, नदबई, जिला भरतपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय अपने कर कमलों से डीबीटी के माध्यम से ₹1000 की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्रों में किया जाएगा, ताकि लाभार्थी किसान सीधे कार्यक्रम से जुड़ सकें। राजसमंद जिले के लगभग 40,000 किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय लाभार्थी किसानों से लाइव संवाद भी करेंगे।

https://x.com/rajsthan15735

राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट

RAJSAMAND// संपर्क पोर्टल, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *