RAJSAMAND// नरेंद्र मोदी की योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ – सांसद महिमा कुमारी

सांसद महिमा कुमारी

RAJSAMAND// नरेंद्र मोदी की योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ – सांसद महिमा कुमारी

सांसद महिमा कुमारी
सांसद महिमा कुमारी

RAJSAMAND// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है इसी के तहत भाजपा राजसमन्द द्वारा 22 सितम्बर को भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ व भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के द्वारा किया गया । जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश मे लागू विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज तक ऐसी योजनाएं देश मे आम जनता के लिए लागू नही हुई। ये सभी योजनाएं देश के सभी वर्ग व समुदाय के लिए है आजादी के बाद देश की अधिकांश आबादी ने पहली बार बैंक के दरवाजे को देखा और उसमें सीधे ही सरकार द्वारा जारी सब्सिडी व अन्य पेमेंट जो केंद्र व राज्य सरकार जनता को भेजती है सीधे उनके खाते में आ रही है यह मोदी सरकार है ओर आज के समय एक देश एक टेक्स का सपना साकार हुआ है।

RAJSAMAND// यह सपना मोदी जी के कार्यकाल में 2017 में साकार होते हुए जीएसटी लागू हुआ और अब 2025 में जीएसटी 2 लागू करके आम आदमी को राहत प्रदान की है ऐसे ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश की जनता को लाभ पहुंच रहा है । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि मोदी युग मे देश को जनता ही नही विश्व जगत के देश भी प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देख रहे है आज भारतीय नागरिकों का विश्व मे बड़े सम्मान के साथ आदर किया जाता है और यह हुआ मोदी युग के कारण इस लिए आज देश मे मोदी जी ने जनता का विश्वास बनाये रखा है । इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट वरिष्ठ भाजपा नेता भानु पालीवाल जिला उपाध्यक्ष माधव चौधरी सविता सनाढ्य रजनी लोधा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान जिला मंत्री संदीप श्रीमाली वर्धिनी पुरोहित खुशकमल कुमावत प्रमोद गौड़ मुरारी आशिया प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ जवाहर लाल जाट श्याम सिंह झाला अशोक रांका विशाखा तिवारी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमावत महेश आचार्य मुकेश जोशी उत्तम खींची बलवीर सिंह चौहान सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

RAJSAMAND// संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक मल्लिक ने आगामी जनगणना को लेकर ली तैयारी बैठक

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *