RAJSAMAND// संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक मल्लिक ने आगामी जनगणना को लेकर ली तैयारी बैठक

RAJSAMAND// जन्म-मृत्यु का हो शत प्रतिशत पंजीयन, माताओं को डिस्चार्ज के समय उपलब्ध कराएं जन्म प्रमाण पत्र :मल्लिक

आगामी जनगणना को लेकर बैठक
आगामी जनगणना को लेकर बैठक

जनगणना कार्य निदेशालय के संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक वरिष्ठ आईएएस बिष्णु चरण मल्लिक की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1969 एवं संशोधित अधिनियम 2023, सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली तथा आगामी जनगणना 2027 से संबंधित विषयों पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनगणना कार्य निदेशालय से सहायक निदेशक दिनेश रैगर आदि मौजूद रहे।
बैठक में श्री मल्लिक ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्य की गुणवत्ता में सुधार और शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जन्म की घटना के समय माताओं को डिस्चार्ज करते समय अन्य सुविधाओं के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। इससे जन्म की घटना छूटने की संभावना समाप्त होगी तथा आमजन को जन्म प्रमाण पत्र के लिए किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह जिम्मेदारी और बाध्यता सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों की है जहाँ जन्म की घटनाएँ होती हैं। बच्चे का नाम निर्धारित न होने पर बिना नाम का प्रमाण पत्र जारी किया जाए, जिसे बाद में सरलता से संशोधित किया जा सके।
इसी प्रकार संस्थागत मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु सूचना प्रदाता का प्रपत्र तत्काल भरना सुनिश्चित किया जाए ताकि मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर संबंधित प्रार्थी को उपलब्ध हो सके।

राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

RAJSAMAND// स्वच्छता रैली से दिया संदेश, जिला प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी

BIKANER\\नापासर में आज बिजली समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार आवाज़ उठाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *