RAJSAMAND // नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर

RAJSAMAND // नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर आयोजित

RAJSAMAND
RAJSAMAND

राजसमंद में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कांकरोली बस डिपो पर बस, टेम्पो आदि चालकों हेतु नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह एवं मोटर वाहन निरीक्षक नवीन जैन द्वारा किया गया।

शिविर के दौरान कुल 89 चालकों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 42 चालकों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना एवं चालकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे समय पर स्वास्थ्य जांच कराकर सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर कांकरोली प्राइवेट बस ऑनर्स सोसायटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट

RAJSAMAND// स्वच्छता रैली से दिया संदेश, जिला प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी

SAWAI MADHOPUR// माडल स्कूल में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *