RAJSAMAND // प्रधानमंत्री आवास दिवस पर मिली 50-50 हजार की किश्त तो छलक उठे लाभार्थियों के आँसू

राजसमंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को आयोजित प्रधानमंत्री आवास दिवस पर नगर परिषद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत राशि प्रदान की गई।आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त के रूप में नगर परिषद राजसमंद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के निवासी खेरु निशा बानो, ललित जिंगर, राजू लाल, प्रियंका टेलर, इंद्रा गोस्वामी, कृष्ण, पवन छिप्पा, रेखा जिंगर, भगवती देवी, सरोज देवी, पवन कुमारी, गोपाल सोनी, लीला देवी, निशा सनाढ्य, रेखा रेगर, कैलाश नायक, जयंत शर्मा, रमेश चंद्र, रेखा देवी, बाबू पुरी, योगेश पालीवाल, विनीत, अंची देवी और राम पुरी को 50-50 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है। इनमें से लाभार्थी खेरु निशा, इंद्रा गोस्वामी, पवन कुमारी, लीला देवी आदि को मौके पर ही अतिथियों के हाथों चेक प्रदान किए गए जिसके पश्चात उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस सौगात के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला प्रभारी सचिव एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, सभापति अशोक टाँक, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, समाजसेवी माधव जाट, एक्सईएन तरुण बाहेती सहित कई पार्षद, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
BARI// राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन ने डॉ.रामकेश सिंह को किया सम्मानित