RAJSAMAND // कॉमर्शियल परमिशन के बिना बना भाटिया टावर सीज, नगर पालिका की कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप

राजसमंद की नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड स्थित आवासीय कॉम्प्लेक्स पर बने व्यावसायिक भवन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज कर दिया। दलबल के साथ पहुचे पालिका के दस्ते ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सामान बाहर निकालकर व्यावसायिक दुकानों, आफिस और म्यूजियम पर सीज नोटिस चस्पा कर दिया। पालिका आयुक्त ने बताया कि भाटिया टावर के मालिक द्वारा आवासीय अनुमति पर व्यवसायिक निर्माण किया गया था।

जिसे लेकर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया था।लेकिन कोई जवाब नही मिलने पर आज सीज की कार्यवाही की गई। उन्होंने साफ किया कि इस तरह से किए गए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया जाएगा। शहर के मुख्य बस स्टैंड पर भी स्कीम थी बिल्डिंग पर हुई कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।
जमीनों का व्यवसाय करने वाले कई लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन पुलिस जाति के साथ पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष देने सील की कार्रवाई करने के बाद नोटिस चस्पा कर दिया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में सड़क मरम्मत के दौरान लापरवाही, बाइक सवार परिवार पर गिरा मलबा