RAJSAMAND // भक्ति और एकता का त्योहार, गांव में भजन-कीर्तन और उत्सव

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, लेकिन इस दौरान भगवान कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा-अर्चना की जाती है। बिछीवाड़ा गांव में श्रीनाथ जी और गोविंद श्याम जी के प्रति लोगों की यह अटूट आस्था और भक्ति निश्चित रूप से मन को बहुत शांति और आनंद देती है।

पूरे गांव का एक साथ मिलकर इस तरह के धार्मिक आयोजन में शामिल होना, आपसी सौहार्द और एकता का भी एक बहुत ही बेहतरीन उदाहरण है।जब पूरा गांव मिलकर प्रभु श्रीनाथ जी और गोविंद श्याम जी के भजन-कीर्तन में भाग लेता है, तो वहां का माहौल भक्तिमय हो जाता है।
नाच-गाने के साथ ठाकुर जी की आराधना करना और पूरे मनोरंजन के साथ उसमें शामिल होना यह दिखाता है कि लोगों में अपने देवी-देवताओं के प्रति कितनी गहरी आस्था है। यह आयोजन गांव में एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
राजसमंद से महेश पवार की रिपोर्ट