RAJSAMAND//राजसमंद पुलिस मुख्यालय द्वारा 30 हेलमेट वितरण कर सड़क नियमों की जानकारी दी

RAJSAMAND//राजसमंद पुलिस मुख्यालय द्वारा 30 हेलमेट वितरण कर सड़क नियमों की जानकारी दी

RAJSAMAND
RAJSAMAND

राजसमंद के रेलमगरा थानाधिकारी सुश्री सोनाली शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा 30 हेलमेट वितरण कर सड़क नियमों की जानकारी दी

 

 

RAJSAMAND राजसमंद के रेलमगरा थानाधिकारी सुश्री सोनाली शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष में श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय राजसमन्द के निर्देशन में थानाधिकारी महोदया रेलमगरा द्वारा राजकीय बालिका स्कूल से समन्वय कर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के जागरूकता के लिए कस्बा रेलमगरा में रैली निकलवाई और थानाधिकारी महोदया के निर्देशन में हरि ओम मोटर्स TVS शोरूम के मालिक और भामाशाह चंद्रप्रकाश जी बंजारा , राजेश बंजारा एवम् बजाज शोरूम के मालिक और भामाशाह रितेश दरासरी के सहयोग से गरीबों व जरूरतमंदों में करीबन 30 हेलमेट वितरण कर सड़क नियमों की जानकारी दी

राजसमंद के रेलमगरा से हुलास जैन की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *