Rajasthan; जोगाराम पटेल का बड़ा बयान; SI भर्ती परीक्षा पर फैसले में देरी पर कहा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा; पिछले छह महीनों में लिए गए सभी फैसलों की करवाई जायेगी जांच

rajasthan

Rajasthna//जोगाराम पटेल का बड़ा बयान; SI भर्ती परीक्षा पर फैसले में देरी पर कहा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा; पिछले छह महीनों में लिए गए सभी फैसलों की करवाई जायेगी जांच

rajasthan
Rajasthan

बीजेपी मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेश की जनता वर्ष 2021 में आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में सोमवार को कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने SI भर्ती परीक्षा पर बने सस्पेंस पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश की भजनलाल सरकार हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, इसीलिए कमेटियों के फैसलों में समय लग रहा है. लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.’
बीजेपी मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेश की जनता वर्ष 2021 में आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है. इस भर्ती परीक्षा की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने जांच पूरी कर ली और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि सीएम के लंदन दौरे से लौटने के बाद इस पर फैसला हो जाएगा. हालांकि 1 हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ.
इस वक्त राजस्थान में दो गुट बने हुए हैं, जो अपनी-अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं. पहला गुट इस भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों को सर्वोपरी मानते हुए इसे रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरा गुट उन अभ्यर्थियों और उनके परिवार का है जिन्होंने अपनी-अपनी नौकरियां छोड़कर यह भर्ती परीक्षा दी और ईमानदारी से पास की. वे इस परीक्षा को रद्द न करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वो फैसला लेना है जिससे ईमानदार को सजा न मिले और कोई दोषी छुटे ना.

rajasthan
rajasthan

हालांकि कैबिनेट मंत्री ने साफ किया है कि SI भर्ती परीक्षा जारी है और सरकार के फैसले से किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. मंत्री ने यह भी बताया कि गहलोत सरकार के आखिरी छह महीनों में लिए गए सभी फैसलों की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट में जो निर्णय गलत पाए जाएंगे, उन पर एक्शन होगा.
जोगाराम पटेल ने बताया कि वे एक साधारण परिवार से निकले हैं और वकालत के जरिए सियासत में एंट्री ली है. उनका कहना है कि राजनीति सेवा का जरिया है. मंत्री ने बताया कि राजनीति में लोगों को मना करना आसान नहीं होता. लेकिन जो काम नहीं हो सकता है, उसके लिए वे साफ मना कर देते हैं. क्योंकि सही को सही कहने से सियासत आसान हो जाती है.

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; भाई के टिकट के लिए सरकार के खिलाफ बैठे अनशन पर ;डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना

Rajasthan: विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव में BJP प्रचार प्रसार में जुटी; प्रत्याशी को ट्रैक्टर में बैठाकर किया प्रचार

Alwar; निर्मल सुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया था ऐलान ; भाजपा नेताओं की समझाइए बाद नामांकन वापस; मदन राठौड़ ने जताया आभार

Rajasthan//राजस्थान सरकार ने घूमती गायों के लिए आवारा शब्द को लेकर आपत्ति जाहिर की ; नए शब्द इस्तेमाल करने की अधिसूचना भी जारी की

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *