Rajasthan//राजस्थान सरकार ने घूमती गायों के लिए आवारा शब्द को लेकर आपत्ति जाहिर की ; नए शब्द इस्तेमाल करने की अधिसूचना भी जारी की

Rajasthan news; राजस्थान सरकार ने घूमती गायों के लिए आवारा शब्द को लेकर आपत्ति जाहिर की ; नए शब्द इस्तेमाल करने की अधिसूचना भी जारी की

 

rajasthna
rajasthna

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गायों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली को लेकर नया फैसला लिया है. भजनलाल सरकार ने गाय को “सम्मानजनक” शब्द इस्तेमाल करने की अधिसूचना जारी की है. प्रदेश सरकार ने कहा कि अब से बाहर घूमती गायों को “निराश्रित” या “बेसहारा” कहकर ही बुलाया जाएगा.

 

Rajasthan: विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव में BJP प्रचार प्रसार में जुटी; प्रत्याशी को ट्रैक्टर में बैठाकर किया प्रचार

 

Rajasthan
Rajasthan
Rajasthan
Rajasthan

Rajasthan; B.SC में तीन बार हुई फेल तो LLB में लिया एडमिशन; दूसरे प्रयास में RJS में 185वीं हासिल की रैंक

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गायों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली को लेकर नया फैसला लिया है. भजनलाल सरकार ने कहा कि अब से गाय को “आवारा” कहकर नहीं बुलाया जाएगा. भजनलाल सरकार ने “आवारा” शब्द को लेकर आपत्ति जाहिर की है. साथ ही इसके जगह पर “सम्मानजनक” शब्द इस्तेमाल करने की अधिसूचना भी जारी की
साथ ही कहा कि अब से बाहर घूमती गायों को “निराश्रित” या “बेसहारा” कहकर ही बुलाया जाएगा. आगे कहा गया कि सारे राजकीय और अनुदानित संस्थाएं गौवंश के लिए इसी शब्दावली का इस्तेमाल करें. साथ ही हर राजकीय आदेश, निर्देश, सूचना पत्र, रिपोर्ट सभी भी “आवारा” की जगह “बेसहारा” या “निराश्रित” गौवंश शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कहा है.राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग ने 27 अक्टूबर की रात को प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में आदेश जारी कर दिए हैं. गोपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने लिखा कि “गौवंश हमारी सांस्कृतिक धरोहर का महत्तवपूर्ण हिस्सा हैं. आज के समय में अलग-अलग कारणों से कुछ गौवंश निराश्रित और बेसहारा हो जाते हैं.

 

Rajasthan; भाई के टिकट के लिए सरकार के खिलाफ बैठे अनशन पर ;डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना

Rajasthan
Rajasthan

Rajasthan;मदन राठौड़ पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार जवाब देते हुए कहा- भी सातों सीटों पर भाजपा की भारी मतों के साथ विजय होगी.
गायों को असहाय स्थिति में सड़कों पर या अन्य जगहों पर देखा जाता है. आवारा शब्द का इस्तेमाल करना इन गौवंश के लिए अपमानजनक है. ये हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत है. स्वतंत्र रूप से घूमने वाले गौवंश को आवारा ना कहकर बेसहारा या निराश्रित गौवंश कहकर बुलाना सही है. ये शब्दावली इन गौवंश के प्रति संवेदनशीलती, सम्मान और करुणा प्रकट करती है.
इस निर्णय से पहले राजस्थान में गाय को राज्य माता का दर्जा देने की मांग भी उठी थी. सीकर से बीजेपी MLA गोवर्धन वर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेटर लिखकर गाय को “राज्य माता” का दर्जा देने और गौ हत्या करने वालों को मृत्युदंड देने की मांग की थी.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने देसी गाय को राज्य माता का दर्जा दिया था. किसानों के लिए स्वदेशी गायें वरदान हैं. इसलिए इन्हें “राज्य माता” का दर्जा देने का फैसला लिया गया है. गाय को “राज्य माता” का दर्जा देने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है

 

Sawai madhopur; बरवाड़ा में अवैध पटाख़ों पर कार्रवाई:DST व बरवाड़ा पुलिस ने मुख्य बाजार में पकड़े लाखों रुपए के पटाखे

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *