Rajasthan//2 लाख बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा; राजस्थान के 72 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प हिंदुस्तान जिंक खर्च करेगी 36 करोड़ रुपये; 2 लाख बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा
राजस्थान सीएम शर्मा ने कहा, ‘शिक्षा विकास का मुख्य आधार होती है, शिक्षा में किया गया छोटा निवेश भी बड़ा प्रभाव लाता है. वह सबसे अहम होता है.’
राजस्थान के 72 सरकारी स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए देश की सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूसर कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) कुल 36 करोड़ रुपये खर्च करेगी. ये रकम अगले 5 सालों में खर्च की जाएगी, जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 2 लाख बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा. इस संबंध में कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ एमओयू भी साइन कर लिया है.
हिंदुस्तान जिंक ने ऐसे समय पर किया है जब वेदांता ग्रुप ने हाल ही में राजस्थान सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश के लिए MoU साइन किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ‘एजुकेशन प्री-समिट 2024’ में बताया कि राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 28 हजार करोड़ रुपये के 507 एमओयू पर साइन किए गए हैं. शर्मा ने कहा, ‘शिक्षा विकास का मुख्य आधार होती है, शिक्षा में किया गया छोटा निवेश भी बड़ा प्रभाव लाता है. वह सबसे अहम होता है.’
सीएम ने कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और हमारे पास तैयारी के लिए सीमित समय था. लेकिन हम आपके सहयोग से इन पहलों को सफलतापूर्वक लागू करने में सक्षम होंगे. सरकार छह लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और चाहे खनन हो, स्वास्थ्य हो या ऊर्जा, सभी क्षेत्रों में एमओयू पर साइन किए गए हैं. अगले माह जयपुर में होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ राजस्थान के लिए आर्थिक विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगी
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा