Rajasthan//गहलोत के सामने ठुमके लगाकर मांगते थे वोट”, हनुमान बेनीवाल का दिव्या मदेरणा पर विवादित बयान
हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के बयान पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपने इलाके में चार बजे वोट मांगू या 5 बजे बजे मांगू. वो पूछने वाली कौन है?
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2019 में अशोक गहलोत और उनके बेटों के सामने तुम्हारा पूरा परिवार ठुमके लगा रहा था. जबकि, तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था. सोशल मीडिया ‘X’ पर वीडियो वायरल हो
रहा है. दिव्या मदेरणा ने रविवार (3 नवंबर) को लोहावट विधानसभा में जनसभा की थी, जहां पर हनुमान बेनीवाल का नाम लिये बिना ही तंज सका. दिव्या मदेरणा ने कहा, “नागौर और खींवसर में किस
तरह के हालात हैं, और पिछली बार चुनाव में कितने वोटों से वह जीते थे. इस बार हालत बड़ी खराब है. सुबह 4-4 बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/