Rajasthan; पूरे राजस्थान में एक साथ होंगे 9वीं-12वीं के हाफ इयरली एग्जाम, स्टूडेंट्स को मिलेगा एक जैसा पेपर

rajasthan

Rajasthan//पूरे राजस्थान में एक साथ होंगे 9वीं-12वीं के हाफ इयरली एग्जाम, स्टूडेंट्स को मिलेगा एक जैसा पेपर

rajasthan
rajasthan

पिछले साल तक 9वीं से 12वीं तक की हाफ इयरली परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित होती रही हैं. इस बार ये परीक्षाएं प्रदेश के लेवल पर एक जैसे टाइम टेबल और एक समान

पेपर के आधार पर होगी.
राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं (Half Yearly Exam) इस साल स्टेट लेवल पर एक ही समय और एक ही पेपर से करवाने की तैयारियां शुरू

हो गई हैं. अब से पूरे प्रदेश में 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक की हाफ इयरली परीक्षाएं एक ही टाइम टेबल के अनुसार हुआ करेंगी और छात्रों को पूरे प्रदेश में एक ही पेपर दिया जाएगा. इसमें लिए शिक्षा

निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों से उनके यहां पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स का डेटा मांगा है.

 

rajasthan

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले तीन दिनों में शाला दर्पण पोर्टल

और पीएसपी पोर्टल पर मांगी गई पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी. राज्य के स्तर पर समान अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक कमेटी का गठन भी कर

दिया गया है. समान अर्धवार्षिक परीक्षा करवाने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशालय के साथ रजिस्ट्रार, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान और राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद की

मीटिंग भी आयोजित हो चुकी है, जिसमें 9वीं से 12वीं तक की समान अर्धवार्षिक परीक्षाएं करवाने को लेकर मन्थन किया गया.

गौरतलब है कि पिछले साल तक 9वीं से 12वीं तक की हाफ इयरली परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित होती रही हैं. इस बार ये परीक्षाएं प्रदेश के लेवल पर एक जैसे टाइम टेबल और

एक समान पेपर के आधार पर होगी. इस साल 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसम्बर से शुरू होंगी. शिक्षा विभाग कैलेन्डर शिविरा के मुताबिक़ शिक्षा सत्र 2024-25 में 9वीं से

12वीं क्लास की हाफ़ ईयरली परीक्षाएं 12 दिसम्बर 24 दिसम्बर आयोजित होंगी. समान परीक्षा योजना के तहत 10वीं और 12वीं के पेपर 100 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर तैयार किये जाएंगे. वहीं 9वीं

और 11वीं क्लासों के प्रश्नपत्रों में 70 फ़ीसद सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का कहना है कि 9वीं से 12वीं क्लासेज़ की हाफ इयरली परीक्षाएं प्रदेश स्तर पर समान रूप से करवाने की तैयारी चल रही है. शिक्षा निदेशालय के लेवल पर समान परीक्षा के

लिए नोडल एजेन्सी और एग्जाम की फ़ीस का निर्धारण इसी सप्ताह कर दिया जाएगा. इस सम्बन्ध में जयपुर में एक मीटिंग और आयोजित होगी, जिसमें पूरी स्थित साफ़ हो जाएगी.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Ajmer; ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा श्रद्धालुओं के लिए खोला:पहली बार मेले में यहां ध्रुपद वोकल, भजनों का कार्यक्रम होगा

Jaipur; जयपुर के मोबाइल शोरूम से करीब सुबह 3:30 बजे 1.5 करोड़ के iPhone हुए चोरी; 3 चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

Rajasthan; झुंझुनूं सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला का बड़ा बयान , कहा-मेरा परिवार चुनाव नहीं लड़ना चाहता था ;

Rajasthan; बीजेपी सरकार पर सचिन पायलट का बड़ा हमला और लोगो को कहा- आप बहकावे में मत आना; चुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी

Rajasthan; विधानसभा उपचुनाव के प्रचार कैंपेन की पार्टियों के बड़े नेताओं ने संभाल ली कमान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *