Rajasthan// झुंझुनूं सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला का बड़ा बयान , कहा-मेरा परिवार चुनाव नहीं लड़ना चाहता था ;
झुंझुनूं सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने अपने बेटे को टिकट मिलने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और उन्होंने पार्टी से किसी और को
टिकट देने को कहा था।
झुंझुनूं में अपने एक बयान से कांग्रेस सांसद बृजेन्द्रसिंह ओला ने राजनीति का पारा चढ़ा दिया है। दरअसल उन्होंने झुंझुनूं सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से उनके बेटे अमित ओला को टिकट दिए जाने पर बड़ा बयान
दिया है। झुंझुनूं से लगातार चार बार सांसद ओला ने कहा कि उप चुनाव में भी उनका परिवार नहीं लडऩा चाहता था। अल्पसंख्यक समाज के कार्यक्रम में इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने पार्टी को यहां तक कहा कि
किसी भी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे देवें। लेकिन कांग्रेस पार्टी नहीं मानी। पार्टी ने कहा, आप क्या बात करते हो, किसी दूसरे को कांग्रेस टिकट दे दी उसकी तो जमानत जब्त हो जाएगी।
बता दें कि सांसद ओला के इस बयान के बाद कांग्रेसी पार्टी सहित सियासी हलकों चर्चाए जोरों पर है। ओला यह बयान देकर उन लोगों पर प्रहार किया जो इन चुनाव में यह कहकर आरोप लगा रहे थे कि ओला परिवार के
कारण अल्पसंख्यक समाज को टिकट नहीं मिली। आरोप यह भी लगाया जा रहा था कि ओला अपने परिवार के अलावा किसी ओर को झुंझुनूं से किसी ओर को टिकट नहीं देना चाहते। गहलोत सरकार के हर कार्यकाल
में मंत्री रहने वाले ओला के बयान से कांग्रेस पार्टी में अपना कद और स्थिति बताने के साथ विरोधियों की बोलती बंद करने का प्रयास किया है। ओला का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बृजेंद्र ओला ने अपने संबोधन में साफ किया कि लोकसभा चुनाव में तो बड़े-बड़े नेताओं ने चुनाव लडऩे से मना कर दिया था। यहां तक कि कांग्रेस के लोगों ने भी टिकट वापस लौटा दी थी, लेकिन मैंने उस परिस्थिति में
चुनाव लड़ा और जनता के आशीर्वाद से दिल्ली गया। सांसद ने खुले मंच से साफ किया यही परिस्थिति विधानसभा उपचुनाव में रही। मैंने पार्टी को उपचुनाव के लिए मना कर दिया था। पार्टी से कहा था कि किसी और
को उम्मीदवार बना लो, लेकिन पार्टी ने कहा कि किसी दूसरे को प्रत्याशी बनाया तो जमानत जब्त हो जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह साधारण चुनाव नहीं है, सरकार खुद चुनाव लड़ रही है।
चार बार के विधायक दो बार मंत्री तथा मौजूदा सांसद बृजेन्द्रसिंह ओला ने इस सभा में जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार चुनाव जीतने के लिए किस तरह के हथंकड़े अपना रही है। आम आदमी और सरकारी अधिकारी-
कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है। यहां तक आम आदमियों तक को धमकाया जा रहा है। सब तरह से सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है, लेकिन इनको पता नहीं कि झुंझुनूं वाले कितने बहादुर हैं, वे किसी से नहीं
डरते। इनका सरकार क्या बिगाड़ लेगी, जो बिगाडऩा था वो बिगाड़ लिया। ओला बोले- यह साधारण चुनाव नहीं। चुनाव सरकार लड़ रही है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://x.com/24x7Now
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; विधानसभा उपचुनाव के प्रचार कैंपेन की पार्टियों के बड़े नेताओं ने संभाल ली कमान