Rajasthan; राजस्थान जाने से पहले चेक कर लें टाइमिंग; मंदिर के पट 6 नवंबर रात 10 बजे से 7 नवंबर शाम 5 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे बंद;

rajasthan

Rajasthan// राजस्थान जाने से पहले चेक कर लें टाइमिंग; मंदिर के पट 6 नवंबर रात 10 बजे से 7 नवंबर शाम 5 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे बंद;

rajasthan
rajasthan

अगर आप खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने की जाने से पहले यह देख लीजिए, क्योंकि विशेष कारणों के चलते विश्व प्रसिद्ध के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं.
विश्व प्रसिद्ध सीकर जिले के खाटूश्याम कस्बे का बाबा श्याम मंदिर 6 नवंबर को रात 10 बजे से अगले 19 घंटे तक बंद रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने एक लेटर जारी करते हुए यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के कारण मंदिर के पट 6 नवंबर रात 10 बजे से 7 नवंबर शाम 5 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. 7 नवंबर शाम 5 बजे के बाद बाबा श्याम के मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. इसके बाद ही भक्त बाबा श्याम का दीदार कर सकेंगे. मंदिर कमेटी ने श्याम श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि मंदिर खुलने के बाद ही खाटू श्याम जी मंदिर बाबा श्याम दर्शन के लिए पहुंचें.
बाबा खाटू श्याम जी का तिलक श्रृंगार काली अमावस्या के बाद उतार दिया जाता है. उसके बाद 7 दिन तक बाबा श्याम मूल रूप यानी शालिग्राम के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. सात दिन बाद बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है. बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार होने के कारण बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 19 घंटे के लिए आम दर्शनों के लिए बंद किए जाते हैं. इसी के तहत 6 नवंबर को रात 10:00 बजे से 7 नवंबर शाम 5:00 बजे तक बाबा श्याम के मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. दिवाली को अमावस्या होने के कारण 30 अक्टूबर की रात 10:00 बजे से 31 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक बाबा श्याम के तिलक और श्रृंगार के लिए मंदिर के पट बंद किए गए थे. दिवाली पर हुए तिलक श्रृंगार के सात दिन बाद अब बाबा की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के लिए मंदिर के कपाट बंद किया जाएंगे.
बाबा श्याम अपने भक्तों को महीने में दो रूप में दर्शन देते हैं. कृष्ण पक्ष में श्याम वर्ण (पीला रंग) में और शुक्ल पक्ष में पूर्ण शालिग्राम (काला रंग) के रूप में नजर आते हैं. बाबा श्याम महीने में 23 दिन श्याम वर्ण (पीला रंग) में रहते हैं. इसके बाद अमावस्या के दिन विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से बाबा का अभिषेक किया जाता है. इससे प्रतिमा अपने मूल रूप यानी शालिग्राम (काला रंग) में नजर आने लगती है. इस तरह से शुक्ल पक्ष के सात दिन बाबा श्याम इसी रूप में रहते हैं. सात दिन बाद फिर बाबा श्याम के श्रृंगार से यह रूप बदलता है.
बाबा खाटूश्याम की प्रतिदिन 5 बार आरती होती है, जिसमें बाबा श्याम की मंगला आरती सुबह 5:30 बजे, श्रृंगार आरती सुबह 8 बजे, भोग आरती दोपहर: 12:30 बजे, संध्या आरती शाम 6:30 बजे और शयन आरती रात्रि 9 बजे होती है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; खींवसर उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डांगा का लोगों ने किया विरोध ; बीच में ही रोकना पड़ा भाषण

Rajasthan; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की प्रेसवार्ता; बोले- किरोड़ी सीएम को हटाना चाहते है, तो हम दोनों साढू हो गए

Rajasthan; भाजपा पर लगाया आरोप कांग्रेसी नेता टीकाराम जूली का बयान भाजपा ने पिछली सरकार की योजना बंद करने और नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया

Rajasthan; कोटा में पुलिस लाइन क्वार्टर में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई

Rajasthan; राजस्थान के सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा सकती है कार्यकाल;

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *