Rajasthan//दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया सचिन पायलट; कहा- उपचुनाव में जीतेगी कांग्रेस; यहां की गांव गलियों से मेरा पुराना नाता है, उपचुनाव में जीतेगी कांग्रेस”
पायलट ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है क़ानून व्यवस्था बदहाल है. भाजपा पहले गाय का मुद्दा लेकर आई अब धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए क़ानून की बात कर रही है. लेकिन राम मंदिर के मुद्दे का क्या हुआ यह सब देश जानता है. ये केवल चुनावी मुद्दे हैं असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.
जस्थान विधानसभा की सात सीटों के उपचुनाव के प्रचार में कल से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की एंट्री हो गई है. सचिन पायलट ने आज से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार का आग़ाज़ कर दिया है. उन्होंने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित किया.
इस दौरान पायलट ने कहा कि दौसा के गाँव गलियों से बहुत पुराना नाता रहा है. दिली रिश्ता है और यह रिश्ता बहुत मज़बूत है. उन्होंने कहा कि ये जाति धर्म का नहीं विचारधारा का चुनाव है. सरकार के 10 महीने के कामकाज की अग्नि परीक्षा है जनता हिसाब माँगेगी अब जनता हिसाब मांग रही है.
पायलट ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है क़ानून व्यवस्था बदहाल है. भाजपा पहले गाय का मुद्दा लेकर आई अब धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए क़ानून की बात कर रही है. लेकिन राम मंदिर के मुद्दे का क्या हुआ यह सब देश जानता है. ये केवल चुनावी मुद्दे हैं असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.
पायलट ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी. राजस्थान में इस बार कांग्रेस ने किसी दल गठबंधन नहीं किया है. इस पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊँचा है और चुनाव परिणाम हमारे हक़ में होंगे. हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावों पर सचिन पायलट ने कहा महाराष्ट्र में हम गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं झारखंड में भी परिणाम आशा अनुरूप होंगे.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने उपचुनाव को लेकर पूरी किक तैयारी; इन मुद्दों पर हुई बात
Rajasthan; पूर्व मंत्री और किसान नेता गुरजंट सिंह का निधन, अंतिम संस्कार आज