Rajasthan//बालोतरा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ की कार्रवाई; 500-500 रुपये के 9 लाख रुपये के नकली नोट पुलिस ने किए बरामद; 1 अरेस्ट

राजस्थान में बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने ब्रह्मधाम आसोतरा के पास एक व्यक्ति से 500-500 रुपये के 9 लाख रुपये के
नकली नोट बरामद किए. इस मामले में आरोपी भरत कुमार माली को गिरफ्तार किया गया है.
बालोतरा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने ब्रह्मधाम आसोतरा के पास एक व्यक्ति से 500-500 रुपये के 9 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए. इस
मामले में आरोपी भरत कुमार माली को गिरफ्तार किया गया है. बालोतरा एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जालोर जिले के जीवाणा से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से
बालोतरा की तरफ नकली नोट लेकर आ रहा है.
सूचना मिलते ही डीएसटी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसोतरा के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका. तलाशी के दौरान उसके पास से 500-500 के नकली नोटों की गड्डियां मिलीं,
जिनकी कुल कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी भरत कुमार माली पहले भी नकली नोटों के कारोबार में संलिप्त रहा है. पुलिस के अनुसार, वह पूर्व में 40 लाख रुपये के नकली नोट लेकर भी आया
था, लेकिन नोटों में कमी के कारण उसने उन्हें वापस लौटा दिया था.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति का नाम भी लिया है, जो इस गिरोह का हिस्सा बताया जा रहा है. पुलिस ने इस नामजद आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश
में जुट गई है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि नकली नोटों के इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
इस कार्रवाई से बालोतरा में नकली नोटों के कारोबार पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष और राहत की भावना है.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarj/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने उपचुनाव को लेकर पूरी किक तैयारी; इन मुद्दों पर हुई बात
Rajasthan; पूर्व मंत्री और किसान नेता गुरजंट सिंह का निधन, अंतिम संस्कार आज