RAJASTHAN // तापमान 45 डिग्री पार, मौसम विभाग की चेतावनी—कुछ जिलों में लू तो कुछ में आंधी और बारिश के आसार

राजस्थान में मौसम में बदलाव जारी है। प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया। वही प्रदेश के कई शहरों में लू चली। तेज गर्मी को देखते हुए शहरों में प्रशासन ने पानी का छिड़काव शुरू करवा दिया है।

तेज गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर सहित करीब 20 जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा।
बता दे मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के 9 जिले बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही इन इलाकों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।
वहीं चार जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 20 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
न्यू डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट
JODHPUR // जोधपुर में पुलिस वाले की गुंडागर्दी, कैफे में कॉफी के पैसे मांगने पर जड़ा थप्पड़