Rajasthan//राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन और कृषक उत्पादक संगठन कार्यक्रम का राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा उद्घाटन करने के साथ ही किसानों से संवाद किया गया।

राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा कृषि व उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ड्रिप संयंत्र, सौर ऊर्जा पंप, मधुमक्खी पालन, सहकारिता विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पशुपालन विभाग की पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के साथ ही राज्य द्वारा संचालित अन्य कृषक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों से संवाद किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम परियोजना निदेशक (आत्मा) टोंक के सभा भवन में आयोजित हुआ। जहां जिले के अलग-अलग ब्लॉक से लगभग 150 किसान शामिल हुए। जिले के किसानों ने राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण देखा। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रदेशभर के काश्तकारों को किसान हितैषी योजनाओं से लाभान्वित किया है।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक (आत्मा) दिनेश बैरवा, कृषि विज्ञान केंद्र वनस्थली के कृषि वैज्ञानिक बंशीधर चौधरी समेत अन्य कृषि अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में तीसरे दिन गुरुवार को जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के कृषि ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री टोंक श्री हीरालाल नागर होंगे। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत कार्ड मय पट्टा वितरण किया जाएगा। साथ ही, सरकार के उद्योग विभाग, समाज कल्याण, डेयरी, श्रम, स्किल एवं कौशल विकास की योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan : पुलिस ने गैंगस्टरो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 777 गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
Rajasthan: जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस की कार्रवाई