Rajasthan // अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ शिवपुरा पुलिस और पाली डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही करते हुए 510 किलो 195 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया जब्त

पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस. ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन की रोकथाम हेतू चलाए जा विशेष अभियान भौकाल” के तहत आई.पी.एस पाली शहर सुश्री उषा यादव और सोजत पुलिस
उप अधीक्षक जेठुसिंह करनोत के निर्देशन में शिवपुरा थाना एंव डीएसटी टीम पाली द्वारा जाडन सरहद में सयुंक्त कार्यवाही करते हुऐ एक स्कार्पियो वाहन से 510 किलो 195 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर अज्ञात वाहन चालक के
विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की है।
सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत ने बताया कि शिवपुरा थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह मय जाब्ता और जिला विशेष टीम प्रभारी उप निरीक्षक सोहन लाल जाखड द्वारा 25 मार्च की रात्रि में सरहद जाडन पर सुयंक्त कार्यवाही करते
हुऐ एक स्कार्पियो वाहन को दस्तयाब कर 510 किलो 195 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हालिस की है।
स्कार्पियो वाहन चालक रात्रि के समय में अंधेरा होने से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan : पुलिस ने गैंगस्टरो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 777 गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्ता