Rajasthan//पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी; परीक्षा एक से तीन दिसंबर तक छह पारियों में आयोजित की ; 17.64 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन ; 33 जिलों में बनेंगे एग्जाम सेंटर

राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले महीने प्रदेश के 33 जिलों में परीक्षा करवाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अगले महीने होने जा रही पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा एक से तीन दिसंबर तक छह पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 33 जिला केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।

अगले महीने होने जा रही पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा एक, दो और तीन दिसंबर को होगी। प्रतिदिन दो पारी और कुल छह पारियों में यह परीक्षा होगी। इसके लिए 17.64 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए बोर्ड इस बार परीक्षा के सेंटर बढ़ाने के प्रयास भी कर रहा है। ताकि अभ्यर्थियों को गृह जिले में या गृह जिले के नजदीकी जिलों में परीक्षा केंद्र उपलब्ध हो सके।
सीईटी सीनियर सेकंडरी परीक्षा 28 जिलों में आयोजित की गई थी। इस बार इनमें पांच जिला सेंटर और बढ़ाने की कवायद चल रही है। बोर्ड चाहता है कि 33 जिलों में केंद्र बनाए दिए जाएं। इसके लिए 28 जिलों के अलावा नए जिलों में जालौर, जैसलमेर, डीग, झुंझुनूं और चूरू में सीमित संख्या में केंद्र बनाने की तैयारी शुरू की है। इनमें बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्र दिव्यांग अभ्यर्थी और महिला अभ्यर्थियों को आवंटित किए जा सकते हैं।
बोर्ड ने सीईटी सीनियर सेकंडरी परीक्षा 28 जिलों में आयोजित की थी। इनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, कोटपुतली, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, कुचामन, सिरोही और बाड़मेर में शामिल थे। अब पांच जिले जालौर, जैसलमेर, डीग, झुंझुनूं और चूरू बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarj/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; दिव्या मदेरणा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा
Rajasthan; आज से शुरू होगी होम वोटिंग प्रक्रिया विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए
Rajasthan; सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा
Rajasthan; पूर्व राजस्थान के CM गहलोत ने कहा- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद कर दी