Rajasthan//दिव्या मदेरणा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

राजस्थान में 7 सीटों पर विधानसभा उप-चुनाव है. दिव्या मदेरणा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिव्या मदेरणा ने रविवार (3 नवंबर) को लोहावट विधानसभा में जनसभा की. हनुमान बेनीवाल का नाम लिये बिना ही तंज सका. दिव्या मदेरणा ने कहा, “नागौर और खींवसर में किस तरह के हालात हैं, और पिछली बार चुनाव में कितने वोटों से वह जीते थे. इस बार हालत बड़ी खराब है. सुबह 4-4 बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं. दिव्या मदेरणा ने कहा कि मैंने राजनीति स्वाभिमान से की है. समझौते नहीं किए और न करूंगी. मेरे दादा मेरे पिता सभी ने किसानों की भलाई के लिए काम किया.” दिव्या मदेरणा ने पिछले चुनाव में हनुमान बेनीवाल के बयान पर कहा कि मुझे हराने के लिए ओसियां में कई सभाएं की मेरा क्या कसूर था.

उन्होंने कहा, “जब आप नेगेटिव पॉलिटिक्स करते हो तो बुरा करते हो तो फिर बुरा ही पल्ले आता है. मदेरणा साहब ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे. महिपाल ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे. मेरा कोई भी भाषण उठाकर देख लेना मैंने कभी नहीं कहा कि हम हराएंगे. हम नई बड़ी लकीर बना कर दिखाएंगे. हम नया कारवां लाएंगे. हम नए विकास कार्य लाएंगे, और चुनाव आ गया तो दोबारा उठेंगे. किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे.”
उन्होंने कहा, “काम करेंगे लोगों के बीच में जाएंगे संवाद करेंगे. उनके बीच में रहेंगे जो भाग्य में लिखा होगा, वह होकर रहेगा. लेकिन, राजनीति में समझौता नहीं करेंगे. यही मैं लोहावट की जनता से कहना चाहूंगी कि राजनीति के लिए अपने भविष्य से समझौता मत करो. अपनी एकता बना लो और हर नेता आपके यहां कर आपको सलाम करेगा. नहीं करे तो मेरा नाम बदल देना.”
दिव्या मदेरणा का यह भाषण करीब 5 मिनट 29 सेकंड का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिना नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिए दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर निशाना साधा.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarj/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; आज से शुरू होगी होम वोटिंग प्रक्रिया विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए
Rajasthan; पूर्व राजस्थान के CM गहलोत ने कहा- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद कर दी
Rajasthan; सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार को सांगानेर विधानसभा में दीपावली मिलन समारोह को संबोधित किया