Rajasthan// अजमेर नेशनल हाईवे पर शवों को क्रेन से बाहर निकाला, कोहरे के कारण पिकअपऔर ट्रक भिड़ेत 2 की मौत

सोमवार को जैसलमेर, जयपुर, कोटा, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, भरतपुर, अलवर, अजमेर सहित तमाम जिलों में घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी काफी काम होने के कारण सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों की हेडलाइट जलती रही लेकिन इसी बिच घने कोहरे के कारन मूंडवा में बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे-58 पर सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित 2 लोगों की मौत हो गई। कोहरे के कारण हुई इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। हादसा नागौर के मारवाड़ मूंडवा में बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे-58 पर सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। ड्राइवर, ट्रक छोड़कर भाग गया। घायलों को मूंडवा CHC में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पर हुई इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पिकअप पर सब्जियां लोड थीं। उसमें कुल 6 लोग सवार थे। हादसे के बाद सभी लोग बुरी तरह पिकअप में ही फंस गए। मौके पर क्रेन बुलानी पड़ी। ड्राइवर को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां से सभी को मूंडवा हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां कुचेरा निवासी सुरेश (26) पुत्र पापालाल सांखला तथा रमजान (27) पुत्र फतेह मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया गया। राकेश (25) पुत्र चेनाराम गुर्जर निवासी गोतेड़ी, हुक्माराम (28) पुत्र बलदेवराम निवासी कुचेरा, कमल (24) पुत्र श्रवणराम कुचेरा तथा सुनील (23) पुत्र पापालाल सांखला निवासी कुचेरा को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया।
बीकानेर से शिव प्रशाद तवनिया की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/