Rajasthan// कांग्रेस ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र, पंचायतों के चुनाव समय पर कराने की मांग की

राजस्थान में निवर्तमान सरपंचों को ग्राम पंचायतों का प्रशासक नियुक्त करने के निर्णय के पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया है। प्रदेश कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सी.बी. यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर पंचायतों के चुनाव समय पर कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि समय पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 243-ई व राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 95 के विरुद्ध है।संविधान एवं पंचायत राज अधिनियम में 5 वर्ष के कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत किसी भी परिस्थिति में कार्यकाल बढ़ाने अथवा चुनाव स्थगित करने का प्रावधान नहीं है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/