Rajasthan// UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए संकेत, तबादलों पर लगा बैन फिर हट सकता है

राजस्थान में तबादलों का दौर वापस शुरू हो सकता है. शुक्रवार को झुंझुनू दौरे पर आए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसके संकेत दिए हैं. बीजेपी मंत्री ने कहा, ‘तय समय सीमा में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले नहीं हो पाए हैं, उनका ट्रांसफर अब छूट लेकर करने का प्रयास किया जाएगा. तबादलों की समय सीमा तय करना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काम है. अगर डेटलाइन बढ़ाने को लेकर मांग आएगी तो उसे मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया जाएगा.’
खर्रा ने नगरीय क्षेत्रों में सीमा विस्तार के सवाल पर भी जवाब दिया. मंत्री ने कहा, ’20 जनवरी तक सभी सीमा विस्तार के निर्णय ले लिए जाएंगे. इसके लिए 16 जनवरी को ही मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया जा चुका है. 20 जनवरी के बाद वार्डों के पुनर्सीमांकन का काम शुरू किया जाएगा.’ यूडीएच मंत्री राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए झुंझुनूं आए थे.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/